चंद्रपुर जिला कोष में वेकोली ने दि 25 लाख की सहायता!


चंद्रपूर, दि.7 एप्रिल : कोरोना से आई आपत्ती से निपटने के लिये pm-cm कोष के साथ जिला सहायता कोष में आर्थिक सहयोग देने की अपील संस्था तथा दानशुर व्यक्तियोंको चंद्रपुर के जिलाधिकारी कुणालजी खेमणार ने जिलें में की. इस अपिल का सन्मान करते हुये आज चंद्रपुर जिला सहायता कोष में वेस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड की ओर से 25 लाख रूपये की सहायता की गयी. चंद्रपुर जिलाधिकारी के हाथो 2500000 (पच्चिस लाख रू. ) कां चेक सोपा गया.  इस वक्त वेकोली के AGM श्री. ए. सी. सिंग, व्हि. के. गुप्ता, कावळे और एस. डे आदि ने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर यह चेक सन्मान के साथ सौपा गया. कोरोना के भयावह स्थिती में रोजमर्रा की जरूरत चिजों की सहायता के लिये इस कोष का लास होने वाला है. जिला सहायता कोष में दि हूई यह अबतक की सबसे ज्यादा राशी है. देशपर आई इस भयानक आपला से निपटने के लिये सबसे पहले वेकोली प्रशासन अपने हाथ आगे बढाये थे. यहां बता दे की कोल इंडिया ने covid-19 से निपटने के लिये सबसे पहले वेकोली से निवृत्त हुये हेल्थ विभाग के कर्मचारीयों तथा पैरामेडीकल स्टाफ की अनुबंध तौर पर तिन महिने सेवायें लेने का बडा फैसला लिया है. आज चंद्रपूर में सहायता कोष में 25 लाख की सहायता देकर एक मिसाल कायम की है.

कलेक्टर चंद्रपूर कोव्हिड-19 इस नाम से जिले की अग्रणी बँक ऑफ इंडियामें  खाता खोकला गया है. इसका खाता क्रमांक 960310210000048 है तथा आयएफएससी कोड  BKIDOOO9603  है. इस खातें में सहायता देने की मांग चंद्रपुर जिलाधिकारी द्वारा की गई है.

Post a Comment

0 Comments