घुटकाला वार्ड में - ईद-ए-मिलन और सत्कार समारंभ !



चंद्रपूर : घुटकाला वार्ड में माजी नगरसेवक बापू अंसारी और नगरसेविका सकीना अंसारी मॅडम द्वारा आयोजित किया ईद-ए-मिलन और अॅड. निकीशा अशरफ खाँ पठाण का सत्कार समारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन जनाब सैय्यद रमजान अली द्वारा करके किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मा. नरेशबाबु पुगलीयाजी, विशेष अतिथी आमदार मा. किशोरभाऊ जोरगेवार मा. शफीक अहेमद सहाब, मा. सोहेल रजा, मा. सैय्यद रमजान अली, सकीना अंसारी, मा. इमरान दोसानी, बापू अंसारी युसूफ चाचा, इरफान शेख, नाहिदा मॅडम द्वारा अॅड. निकीता पठाण (ज्युडीशियल मॅजिस्टेट् परिक्षा उत्तीर्ण किया.
उनके वालिद मा. अशरफ खाँ पठाण और वालदेन नफीना अशरफ याँ पठाण को सन्मानचिन्ह, शाल और फूलों का गुलदस्ता देकर सत्कार किया गया।
 विभिन्न मस्जीद की कमेटियोंने चर्च कमेटी और घुटकाला वार्ड के प्रतिष्ठित नागरिकों ने अॅड निकीशा पठाण का सत्कार किया। नेहरु विद्यालय, सिद्धार्थ विद्यालय, किदवाई स्कूल के प्राचार्यो ने सत्कार किया. 
इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मा. नरेशबाबु पुगलीयाली ने अपनी ओर से लॅपटॉप अॅड. निकीशा को भेट किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में समाज को इसी तरह से प्रगतीपथ पर चलते रहेने का संदेश दिया। मा. किशोरभाऊ जोरगेवारजी ने, और मा. शफीक अहेमद साहाब और मा. सोहेल रजा (काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) के चंद्रपूर जिल्हा अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम की प्रस्तावना नाहिद मॅडम ने की संचालन निसार शेख द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक बापू अंसारीजी ने सभी का आभार माना। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री. बाळु पिटर, श्री. वामन नवले, हमीद शेख, अनीस सयानी, सादिक पटेल, सोहेल समानी, मो. रऊफ, अकील रजा, कामरान अंसारी, रफीक फाजलानी, यासीन बचाओ, साजीद मिर्झा, आकाश गोंगले, युसूफ भाई- रजा कॅटर्स, अबूल भाई, जाकीर शेख शहीद अंसारी, अबरार शेख आदि ने किया.

Post a Comment

0 Comments