पदमापुर कोयला खान मे बेखौफ अवैध वसुली, अधिकारियों को बाटी जा रही अवैध वसूली की रकम ?


चंद्रपुर शहर से कुछ हि किलो मिटर पर पदमापुर कोयला खान है इसी कोयला खान से रोड सेल और फेक्ट्री को कोयला आक्सन के द्वारा दिया जा रहा और लोकल कोयला वाहन चालको की गाडियों से कोयले को आक्सन मे कोयला लिए हुए व्यापारियों को कोयला लोकल गाडियों से पहुचाया जाता है। इन्हीं गडियो से अवैध वसुली की जाती है वसुली का सिलसिला चेकपोस्ट से चालू होता है पहले चेकपोस्ट पर 20₹ वसुले जाते है फिर गाडियों को खान के अंदर लिया जाता है इसके बाद काटे पर हर एक गाडी से 50₹ लिए जाते है काटा होने के बाद जहा गाडियों को भरा जाता है वहा के चेकपोस्ट से फिर एक बार 20₹ लिए जाते है
वैध 5% छुट पर 100₹ टन की अवैध वसुली
‌यह सिलसिला यहि नही रुकता जब गाडियां लोड हो जाती है और पुनः काटे पर जाती है तब फिर काटा बाबू पासिग वेट (वजन) के ऊपर दि गई 5% की छुट पर पैसे मागते है जो की परिवहन मंत्रालय से जिआर के अनुसार वेट (वजन) के ऊपर 5% अतिरिक्त वेट (वजन) की छुट मान्य है और उसे ना देना भारत सरकार के जिआर का उल्लंघन है। और आरसी के वजन के ऊपर 5% अतिरिक्त माल भरा जा सकता है। यदि आरटीओ के जिआर का हवाला दिया जाता है तब भी काटा बाबू कहता है की आप के आरसी पर जितना माल पासिग वजन (वेट) है ऊतने के ऊपर का पैसा आपको देना ही पडेगा हमे ऊपर से आर्डर है? सरकारी राजपत्र आदेश का उल्लंघन कर रहे इन काटा बाबुओ और हिस्सा पा रहे अधिकारियों पर कार्यवाही की गाज कब गीरेगी? इसका आज इन्तजार लोकल चालक मालक कर रहे है. शहर से कुछ हि किलोमीटर पर इतना बडा भ्रष्टाचार निरंतर होना सरकार तंत्र और राजकीय इच्छाशक्ति पर भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की नियति को दर्शाता है? खुले आम पैसे माग रहे काटा बाबु किस अधिकारी के आदेश पर यह कार्य बेखौफ पदमापुर खुली खान मे जारी रखे हुए है? चंद्रपुर जिले के महाकाली जिएम के अंतर्गत यह खान क्या है. यहा के मुखिया के आदेश पर यह अवैध वसुली जारी है? आने वाले भागों मे जिम का टन के पिछे कितना (₹) चढावा‌ टन के पिछे अधिकारियों को चढावा चढाया जा हि रहा है जिसे ऊजागर करने की हिम्मत किसी ने नही दिखाई.

Post a Comment

0 Comments